जन सामान्य तक सही व पुष्ट सूचना पहुंचाये मीडिया :एसपी
देवरिया के एसपी संजीव सुमन ने मिडियाकर्मियों के साथ की बैठक

स्वाभिमान जागरण संवाददाता देवरिया। सोमवार को जिले के नए कप्तान संजीव सुमन ने अपना कार्य भार ग्रहण किया। देवरिया पुलिस लाइन सभागार में एसपी ने पत्रकारों के साथ बैठक की।
पुलिस अधीक्षक ने मीडिया प्रतिनिधियों से जनहित में सूचना के आदान-प्रदान को मजबूत करने पर बल दिया तथा जनसामान्य तक सही व सटीक सूचना पहुँचाने में उनकी भूमिका को सराहा। उन्होंने कहा कि पुलिस एवं मीडिया के बीच आपसी समन्वय से समाज में अपराधों की रोकथाम में सहयोग संभव है।मीडिया बंधुओं द्वारा स्थानीय समस्याओं, पुलिस कार्यप्रणाली एवं आमजन की अपेक्षाओं पर भी चर्चा की गई, जिन पर पुलिस अधीक्षक ने आवश्यक कार्यवाही का आश्वासन दिया। गोष्ठी में अपर पुलिस अधीक्षक, क्षेत्राधिकारीगण एवं अन्य अधिकारीगण भी उपस्थित रहे। अंत में पुलिस अधीक्षक महोदय ने सभी मीडिया प्रतिनिधियों का आभार व्यक्त किया तथा सभी के सहयोग की अपेक्षा जताई।



