हजारों श्रद्धालुओं ने लेहड़ा शक्तिपीठ के किए दर्शन।
दर्शन करने वालों में जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक भी शामिल।

स्वाभिमान जागरण संवाददाता महराजगंज।
नवरात्र के पहले दिन सोमवार को शक्तिपीठ लेहड़ा देवी मंदिर पर आस्था का समुद्र उमड़ा दिखा। इस दौरान मां के जयकारों से मंदिर परिसर गूंजायमान होता रहा। श्रद्धालुओं ने आदि शक्ति के प्रथम स्वरूप मां शैलपुत्री के रूप में भगवती का दर्शन कर पूजन किया।
मंदिर में सुबह से लेकर देर रात तक मां की पूजा-अर्चन का सिलसिला जारी रहा। मंदिर के कपाट भोर में खुलते ही हजारों की संख्या में पैदल आकर भक्तों ने मां के दर्शन किए, फूल, माला, चुनरी व प्रसाद चढ़ाया।
प्रसिद्ध शक्तिपीठ लेहड़ा देवी मंदिर में दर्शन के लिए जनपद के साथ ही अन्य स्थानों से पहुंचे बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने दर्शन-पूजन किया। शंख और घंटों की आवाज से पूरा मंदिर क्षेत्र गुंजायमान हो उठा। सुरक्षा की शानदार व्यवस्था के बीच दर्शन का क्रम निरन्तर चलता रहा।
प्रथम दिन होने के कारण जनपद के साथ ही गोरखपुर, कुशीनगर, देवरिया, संतकबीरनगर, सिद्धार्थनगर सहित अन्य जिलों से भी बड़ी संख्या में लोग दर्शन को पहुंचे। इस दौरान मंदिर व पुलिस प्रशासन द्वारा श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए व्यापक प्रबन्ध किया गया था।



