नवविवाहिता का फंदे से लटकता मिला शव, पुलिस जांच में जुटी।

स्वाभिमान जागरण संवाददाता, समरधीरा, महराजगंज।
फरेंदा क्षेत्र के ग्राम पंचायत भगवत नगर परसिया टोला हतौशा में सोमवार सुबह एक नवविवाहिता का शव घर के अंदर फंदे से लटका मिला। मृतका की पहचान 22 वर्षीय गोल्डी पत्नी अमित पटेल के रूप में हुई है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच-पड़ताल शुरू कर दी।फरेंदा कोतवाल प्रशांत कुमार पाठक ने बताया कि घटना सुबह करीब 8 बजे की है। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों की स्थिति स्पष्ट हो सकेगी। मृतका की शादी इसी वर्ष अप्रैल माह में हुई थी। महिला का मायका जिले के चौक क्षेत्र में है। घटना की सूचना पाकर मौके पर मायके पक्ष के लोग पहुंचे और उनका आरोप है कि अमित शराब का आदी है और दहेज मांग किया करता था जिसको लेकर बेटी को प्रताड़ित कर अक्सर विवाद करता रहता था।घटना के बाद गांव में सनसनी फैल गई है।



