अपराधउत्तर प्रदेशब्रेकिंग न्यूज़महाराजगंज
दुकान में घुसकर युवक की पिटाई, तीन लोगों पर मुकदमा दर्ज।

स्वाभिमान जागरण संवाददाता, पुरन्दरपुर, महराजगंज ।
आदर्श नगर पंचायत आनंदनगर के वार्ड नंबर 17 लाजपत नगर निवासी आशीष मद्धेशिया ने तीन लोगों पर दुकान में घुसकर पीटने का आरोप लगाया है। उनके भाई के साथ हुई मारपीट के मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया। तहरीर के अनुसार बीते 12 सितम्बर को आशुतोष मद्धेशिया मां वैष्णो मेडिकल स्टोर पर मौजूद था, तभी नागेंद्र वर्मा, किशन वर्मा और आकाश वर्मा उपरोक्त निवासीगण वहां पहुंचे और पुरानी रंजिश के चलते दुकान में घुसकर मारपीट व गाली-गलौज करने लगे। मारपीट में आशुतोष को गंभीर चोटें आई हैं। फरेंदा कोतवाल प्रशांत पाठक ने बताया कि तीनों आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।



