LIVE TVअपराधउत्तर प्रदेशब्रेकिंग न्यूज़राज्य
एसडीएम ने प्रतिमा विसर्जन स्थल का किया निरीक्षण, दिये आवश्यक निर्देश
मेहरौना में छोटी गंडक नदी में विसर्जित होती हैं प्रतिमाएँ

स्वाभिमान जागरण संवाददाता देवरिया। दशहरा में प्रतिमा विसर्जन के लिए बेहतर व्यवस्था के लिए प्रशासन कटिबद्ध है। मंगलवार की शाम सलेमपुर की उप जिलाधिकारी दिशा श्रीवास्तव ने यूपी -बिहार बार्डर स्थित मेहरौना में पहुंच कर व्यवस्था की जानकारी ली। उनके साथ सलेमपुर के पुलिस उपाधीक्षक मनोज कुमार, थानाध्यक्ष लार महेंद्र चतुर्वेदी, ग्राम प्रधान मेहरौना सहित कई लोग उपस्थित थे.। उन्होंने प्रकाश व्यवस्था और सुरक्षा के बेहतर प्रबंध करने के निर्देश दिये।



