एक दिन की चौकी प्रभारी बनी जूही: मिशन शक्ति के तहत सशक्तिकरण की नई मिसाल
पुलिस अधीक्षक संजीव सुमन की पहल

स्वाभिमान जागरण देवरिया। पुलिस अधीक्षक देवरिया संजीव सुमन के कुशल निर्देशन में मिशन शक्ति फेज-05 के अंतर्गत जनपद में महिला सशक्तिकरण एवं बालिकाओं में आत्मविश्वास और नेतृत्व क्षमता विकसित करने हेतु विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इसी क्रम में आज दिनांक 24.09.2025 को थाना लार की चौकी कस्बा लार में एक विशेष पहल के अंतर्गत कक्षा 8 में अध्ययनरत जूही कुमारी को एक दिवसीय “चौकी प्रभारी” का दायित्व सौंपा गया।इस अनूठी पहल का उद्देश्य बालिकाओं को प्रशासनिक कार्य प्रणाली से अवगत कराना, उनमें नेतृत्व गुणों का विकास करना तथा उन्हें यह अनुभव देना था कि वे भी समाज में जिम्मेदार भूमिकाएं निभा सकती हैं।जूही कुमारी ने चौकी प्रभारी के रूप में कार्यभार ग्रहण करते हुए जनसुनवाई की प्रक्रिया में भाग लिया। इस दौरान कुल 3 फरियादियों की समस्याएं सुनी गईं। जूही द्वारा गंभीरता से सभी शिकायतों को सुना गया तथा संबंधित अधिकारियों को समस्याओं के शीघ्र एवं न्यायसंगत निस्तारण हेतु निर्देशित किया गया।इस अवसर पर चौकी लार के चौकी प्रभारी अश्वनी प्रधान एवं अन्य अधिकारीगण एवं स्थानीय जनता भी उपस्थित रही। कार्यक्रम के दौरान मौजूद लोगों ने जूही कुमारी के आत्मविश्वास एवं समझदारी की सराहना की।पुलिस अधीक्षक देवरिया द्वारा इस पहल की सराहना करते हुए कहा गया कि इस प्रकार के कार्यक्रमों से बालिकाओं में आत्मबल बढ़ता है एवं वे भविष्य में राष्ट्र निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने को प्रेरित होती हैं। मिशन शक्ति के तहत ऐसे नवाचारपूर्ण प्रयास आगे भी जारी रहेंगे। जूही लार विकास खंड के ग्रामसभा धनगड़ा के टोला भसकरी की निवासी सुदीश प्रसाद की बेटी है। ग्राम प्रधान फिरोज अहमद नेपाली ने जूही गौतम को बधाई दिया।




