एसपी ने लार थाना व मेहरौना बार्डर का जाना हाल
मेहरौना के रास्ते मादक पदार्थ व गो तस्करी हुई तो होगी कड़ी कार्रवाई -संजीव सुमन

पांडे एन डी देहाती /स्वाभिमान जागरण
देवरिया। पुलिस अधीक्षक संजीव सुमन बुधवार की शाम लार थाना पहुंचे। दिवसाधिकारी गोविन्द सिंह से थाने के अपराध, बरामदगी आदि की जानकारी ली। थाने के पीछे जाकर पूर्व प्रभारी निरीक्षक कपिलदेव चौधरी के कार्यकाल की बनी अधूरी बाउंड्रीवाल को देखा। थाना के पूरब से निरीक्षण करते, पुलिस कर्मियों के आवास देखते उत्तर तरफ से घूम कर पुनः थाने परिसर में ख़डी अपने कार के पास पहुंचे और लार कस्बा की तरफ चल दिये। कस्बा में उनकी गाड़ी के आगे थानाध्यक्ष लार महेंद्र चतुर्वेदी पायलेटिंग करते उन्हें मेहरौना बार्डर तक ले गए। बार्डर पर उन्होंने सड़क की उत्तरी पटरी पर खडे एक ट्रक के बारे में जानकारी ली। पुलिसकर्मियों द्वारा बताया गया कि कोई चालक खाली जगह देखकर खड़ा कर चला गया है। उन्होंने हिदायत दी कि पुल से लेकर पुलिस चौकी तक कोई वाहन पार्क नहीं किया जाएगा।

एसपी संजीव सुमन ने मेहरौना चेक पोस्ट पर लगभग 20 मिनट रहे। थानाध्यक्ष लार महेंद्र चतुर्वेदी को कड़े अंदाज में बोले कि किसी क़ीमत पर मादक पदार्थो व पशु तस्करी नहीं होनी चाहिए। यहाँ और स्टॉफ लगाओ। एक एक वाहन ठीक से चेक करो। उसके बाद वे वापस आकर चनुकी मोड़ से भाटपार की तरफ निकल गए। 
एस पी के आज के विजिट में लार थाना के दफ्तर और मेहरौना चौकी के भीतर का हाल नहीं जाना। मेहरौना में लगा सीसी टीवी कैमरा खोल के बनने गया है। कुल मिलाकर आज की एसपी की विजिट तस्करी रोकने के बिंदु पर ही केंद्रित रही।
स्वाभिमान जागरण एसपी संजीव सुमन से मांग करता है कि लार थाने की अधूरी पड़ी चाहरदिवारी का काम पूरा हो जाय तो पुलिसकर्मियों के आवास और थाने में रखे गए पकड़े गए वाहन सुरक्षित रहेंगे।मेहरौना चौकी को साधन सम्पन्न कर दें तो पुलिस के लिए सहूलियत हो जाय। आप को बताते चलें कि मेहरौना चौकी पर बाथरूम तक का कोई प्रबंध नहीं है और यहाँ के पुलिसकर्मी नदी किनारे खुले में शौच करने जाते हैं।



