महात्मा गांधी इंटर कॉलेज बृजमनगंज में ग्यारहवीं की छात्रा बनी प्रधानाचार्य।

स्वाभिमान जागरण संवाददाता बृजमनगंज महाराजगंज।
नगर पंचायत बृजमनगंज स्थित महात्मा गांधी इंटर कॉलेज बृजमनगंज आज 25 सितंबर दिन शुक्रवार को मिशन शक्ति के तहत महात्मा गांधी इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ राम अवतार ने कक्षा 11 की छात्रा प्रिया को नियुक्ति पत्र देकर प्रधानाचार्य बनाया । प्रिया ने अपनी जिम्मेदारी बखूबी निभाई। सुबह प्रार्थना सभा में छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि कोई भी छात्र छात्रा अपनी कक्षा में मोबाइल फोन लेकर न आए, किसी कारण वश कक्षा न चलने की स्थिति में कक्षा में बैठकर पढ़ें और कक्षा के बाहर घूमकर अन्य कक्षाओं को चलने में बाधा न बने। प्रिया ने सभी कक्षाओं का निरीक्षण किया। इसके साथ ही कक्षा 11 के छात्र कृष्णा, अशरफ और सर्वजीत ने कक्षाओं में भी पढ़ाया। इस अवसर पर प्रधानाचार्य डॉ राम अवतार ने कहा कि इससे छात्र छात्रा अपनी समस्या को खुद सुलझा सकते हैं। और उन्हें विद्यालय के संचालन और व्यवस्था की अच्छाइयां और खामियां दोनो का ज्ञान होगा। प्रिया के प्रधानाचार्य बनने पर विद्यालय परिवार बहुत खुशी और उल्लास व्यक्त किया। इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्य सहित सभी शिक्षकों, कर्मचारियों, अभिभावकों एवं विद्यालय की प्रबंधक आशीष जायसवाल आदि लोगों ने प्रिया के उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी।



