रुद्रपुर कोतवाली में डीएम -एसपी ने पूजा आयोजकों के साथ की बैठक

*दुर्गा पूजा एवं दशहरा के दृष्टिगत थाना रुद्रपुर पर आयोजित गोष्ठी में शांति व सुरक्षा व्यवस्था को लेकर दिशा-निर्देश*
आज दिनांक 26.09.2025 को थाना रुद्रपुर परिसर में जिलाधिकारी देवरिया श्रीमती दिव्या मित्तल एवं पुलिस अधीक्षक श्री संजीव सुमन की अध्यक्षता में दुर्गा पूजा एवं दशहरा पर्व के दृष्टिगत एक शांति एवं समन्वय गोष्ठी का आयोजन किया गया।
गोष्ठी में स्थानीय जनप्रतिनिधियों, दुर्गा पूजा समिति के पदाधिकारियों, गणमान्य नागरिकों तथा संबंधित विभागों के अधिकारियों ने प्रतिभाग किया। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि दुर्गा पूजा व दशहरा जैसे महत्वपूर्ण पर्व सामाजिक सौहार्द, परंपरा एवं संस्कृति के प्रतीक हैं। इन पर्वों के सफल आयोजन हेतु जनसहयोग के साथ-साथ प्रशासनिक सतर्कता भी आवश्यक है।पुलिस अधीक्षक संजीव सुमन ने उपस्थित समिति सदस्यों से आग्रह किया कि वे अपने-अपने कार्यक्रमों की सूचना समय से थाना व प्रशासन को दें ताकि आवश्यक सुरक्षा व्यवस्था की जा सके। उन्होंने बताया कि सभी पूजा पंडालों व जुलूस मार्गों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतज़ाम किए जा रहे हैं।गोष्ठी में यातायात व्यवस्था, विद्युत आपूर्ति, चिकित्सा सुविधा, साफ-सफाई एवं आपातकालीन व्यवस्था जैसे मुद्दों पर भी चर्चा की गई।इस अवसर पर ज्वाइंट मजिस्ट्रेट रुद्रपुर सुश्री श्रुति शर्मा, क्षेत्राधिकारी रुद्रपुर श्री हरिराम यादव, प्रभारी निरीक्षक रुद्रपुर श्री अनिल कुमार सहित अन्य प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारी उपस्थित रहे।गोष्ठी के अंत में जिलाधिकारी ने सभी से शांति, भाईचारे एवं सहयोगपूर्ण वातावरण में त्योहार मनाने की अपील की।



