LIVE TVअपराधउत्तर प्रदेशदेवरियाब्रेकिंग न्यूज़

रामनगर के युवक का शव भेड़िहरवा टोला के समीप मुख्य मार्ग पर मिला

पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम को भेजा

स्वाभिमान जागरण संवाददाता देवरिया।

सोमवार की सुबह लार कस्बा से चनुकी जाने वाले मुख्य मार्ग पर एक युवक का शव औधे मुंह गिरा मिला। युवक लाल टी शर्ट और हाफ पैंट पहने था. उसके नाक से खून निकला था। सड़क पर शव देखकर लोगों ने पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष महेंद्र चतुर्वेदी व कस्बा चौकी प्रभारी अश्वनी राय मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शव की शिनाख्त कराई तो उनकी पहचान लार थाना क्षेत्र के राम नगर निवासी 42 वर्षीय पुष्पराज सिंह पुत्र नागेंद्र सिंह के रूप में हुई। पुलिस के अनुसार प्रथम दृष्टया मामला दुर्घटना का लगता है। पुलिस ने शव को पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया।

पुष्पराज सिंह की मौत के कारणों का खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आने के बाद होगा। स्वाभिमान जागरण ने मृतक पुष्पराज सिंह के भाई व क्षेत्र पंचायत सदस्य अमृतराज सिंह से दूरभाष पर विस्तृत जानकारी के लिए सम्पर्क का प्रयास किया लेकिन बात नहीं हो सकी। फिलहाल गाँव में शोक है।

 

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!