सुतावर इंटर कॉलेज में एक दिन की प्रधानाचार्य बनी अनिकिता
मिशन शक्ति

स्वाभिमान जागरण देवरिया

नारी मिशन शक्ति पर कोहरा सुतावर इण्टरमीडिएट कालेज लार में एक दिन के प्रधानाचार्य बनी अनिकिता
नारी मिशन शक्ति के तहत कोहरा सुतावर इण्टरमीडिएट कालेज लार में प्रधानाचार्य डॉ वीरेन्द्र कुमार गुप्ता ने सोमवार को अनिकिता को एक दिन का प्रधानाचार्य एवं आलिया खातून को उप प्रधानाचार्या नामित किया। प्रार्थना स्थल पर प्रधानाचार्य द्वारा इनको पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई गई। फिर उसके बाद प्रधानाचार्य ने कार्य भार ग्रहण कराया। प्रधानाचार्य अनिकिता ने कार्यालय में उत्कृष्ट शिक्षण हेतु सभी शिक्षकों को शपथ दिलाया। अनिकिता ने विद्यालय के शिक्षकों के सामने बच्चों पर विशेष ध्यान देने व गुणवत्ता पूर्वक शिक्षा देने की बात कही। विद्यालय में शैक्षिक सुधार पर अपनी बातों को शिक्षकों के सामने रखा। उसने कर्मचारियों के उपस्थिति रजिस्टर भी देखा। विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉक्टर वीरेन्द्र गुप्ता ने कहा कि एक दिन के लिए इस तरह के जिम्मेदारी देने से बच्चों के भीतर की छिपी हुई प्रतिभा व आत्मविश्वास का पता चलता है। उन्हें आगे बढ़ाने की प्रेरणा भी मिलती है। इस तरह विद्यालय का संचालन एक दिन की नामित प्रधानाचार्या अनिकिता, उप प्रधानाचार्या आलिया खातून के नेतृत्व में सकुशल सम्पन्न हुआ।



