LIVE TVउत्तर प्रदेशदेवरियाब्रेकिंग न्यूज़राजनीतिलेख

सुतावर इंटर कॉलेज में एक दिन की प्रधानाचार्य बनी अनिकिता

मिशन शक्ति

स्वाभिमान जागरण देवरिया


नारी मिशन शक्ति पर कोहरा सुतावर इण्टरमीडिएट कालेज लार में एक दिन के प्रधानाचार्य बनी अनिकिता

नारी मिशन शक्ति के तहत कोहरा सुतावर इण्टरमीडिएट कालेज लार में प्रधानाचार्य डॉ वीरेन्द्र कुमार गुप्ता ने सोमवार को अनिकिता को एक दिन का प्रधानाचार्य एवं आलिया खातून को उप प्रधानाचार्या  नामित किया। प्रार्थना स्थल पर प्रधानाचार्य द्वारा इनको पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई गई। फिर उसके बाद प्रधानाचार्य ने कार्य भार ग्रहण कराया। प्रधानाचार्य अनिकिता ने कार्यालय में उत्कृष्ट शिक्षण हेतु सभी शिक्षकों को शपथ दिलाया। अनिकिता ने विद्यालय के शिक्षकों के सामने बच्चों पर विशेष ध्यान देने व गुणवत्ता पूर्वक शिक्षा देने की बात कही। विद्यालय में शैक्षिक सुधार पर अपनी बातों को शिक्षकों के सामने रखा। उसने कर्मचारियों के उपस्थिति रजिस्टर भी देखा। विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉक्टर वीरेन्द्र गुप्ता ने कहा कि एक दिन के लिए इस तरह के जिम्मेदारी देने से बच्चों के भीतर की छिपी हुई प्रतिभा व आत्मविश्वास का पता चलता है। उन्हें आगे बढ़ाने की प्रेरणा भी मिलती है। इस तरह विद्यालय का संचालन एक दिन की नामित प्रधानाचार्या अनिकिता, उप प्रधानाचार्या आलिया खातून के नेतृत्व में सकुशल सम्पन्न हुआ।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!