LIVE TVअपराधब्रेकिंग न्यूज़

शाबाश कुशीनगर पुलिस : दर्जनों ड्रोन पकड़े

एन डी देहाती /स्वाभिमान जागरण 

देवरिया। मुंहनोंचवा की तरह पूरे यूपी में ड्रोन आया ड्रोन आया की अफवाह फैली की सलेमपुर के सांसद रमाशंकर विद्यार्थी ने सरकार से जाँच कराने की माँग और अराजकता फैलाने वालों पर कार्रवाई की मांग उठा दी। यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रशासन को निर्देश दिये कि ड्रोन के सहारे लोगों में भय  का माहौल खड़ा करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाय। 

कुशीनगर में पुलिस ने 13 ड्रोन पकड़ लिए हैं।कुशीनगर पुलिस ने अवैध और अपंजीकृत ड्रोनों के खिलाफ एक विशेष अभियान चलाया है। इस अभियान के तहत जिले भर से कुल 13 ड्रोन जब्त किए गए हैं। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक केशव कुमार के निर्देश पर की गई है। जब्त किए गए ड्रोनों में से 10 जटहां बाजार थाने से, 2 रामकोला थाने से और 1 खड्डा थाने से बरामद किया गया है।

इधर देवरिया में भी कई दिनों से ड्रोन की खबरें आ रहीं हैं। ख़ुफ़िया विभाग ने शासन को अपनी रिपोर्ट भेज दी है। अभी तक देवरिया में एक भी ड्रोन के पकड़े जाने की कोई सूचना नहीं है।

 

 

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!