सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बृजमनगंज में विशेष स्वास्थ्य शिविर का किया गया आयोजन।
स्वस्थ्य नारी ससक्त परिवार अभियान के तहत किया गया कार्यक्रम।

स्वाभिमान जागरण संवाददाता बृजमनगंज महराजगंज।
29 सितंबर दिन सोमवार को स्वस्थ्य नारी ससक्त परिवार अभियान के तहत चल रहे कार्यक्रम पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बृजमनगंज में विशेष स्वास्थ्य शिविर कैम्प का आयोजन किया गया। कैम्प के मुख्य अतिथि पूर्व भा ज पा जिलाध्यक्ष अरुण शुक्ला रहे । श्री शुक्ल ने फीता काट कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। इस कैम्प में जिले से आये चिकित्सको में बाल रोग विशेषज्ञ डॉ जितेंद्र कुमार और महिलाओ की देख रेख के लिए स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ रुचिष्मती पांडेय, दांत रोग विशेषज्ञ डॉ आफरीन कादिर, एन सी डी स्क्रीनिंग के लिए डॉ सुधीर पांडेय, जनरल ओ पी डी में डॉ सुशील कुमार गुप्ता, व डॉ गिरीश चंद गुप्ता साथ मे समस्त पैथालोजी स्टाफ समस्त काउंसलर समस्त फार्मशिष्ट व बी एच डब्लू व एच एस व समस्त ब्लॉक कार्यक्रम प्रबंधन इकाई के सदस्य उपस्थित रहे। शिविर में मरीज को जरूरी दवा एवं सलाह दी गई साथह स्वस्थ रहने के टिप्स भी दिए गए। इसके साथ ही रक्तदान शिविर का भी आयोजन किया गया जिसमें ब्लॉक कम्युनिटी प्रोसेस प्रबंधक विनोद कुमार व लैब टेक्नीशियन मकबूल जी द्वारा रक्त दान किया गया।



