मिशन शक्ति के अंतर्गत पीएम श्री प्राथमिक विद्यालय मोहनगढ़ में हुआ मां दुर्गा स्वरूप का पूजन।

स्वाभिमान जागरण संवाददाता बृजमनगंज महाराजगंज ।
मिशन शक्ति 5.0के तहत पीएम श्री प्राथमिक विद्यालय मोहनगढ़ में बालिकाओं का दुर्गा स्वरूप में किया गया पूजन। जिसमें नौ कन्याओं के पांव पखार करके चुनरी लगाकर पूजन अर्चन किया गया और प्रसाद में हलवा पूरी दिया गया l
प्रधानाध्यापक नागेंद्र कुमार चौरसिया ने बताया कि जिलाधिकारी महोदय के आदेशानुसार आज विद्यालय में मिशन शक्ति के अंतर्गत कन्या पूजन कर हलवा पूरी का प्रसाद ग्रहण कराया जाएगा साथ ही एनीमिया मुक्ति के उद्देश्य से आयरन की फोलिक एसिड दवा छात्रों को खिलाई जाएगी कार्यक्रम के इस अवसर पर दिव्या सिंह भरत राम त्रिपाठी, गीता शोभा उर्मिला ,सुमित्रा ,जयमाला, सुनीता एवं विद्यालय प्रबंध समिति के समस्त सदस्य एवं अभिभावक इत्यादि लोग विद्यालय में पहुंचकर कन्याओं का पूजन किया और कार्यक्रम की सराहना की। अभिभावकों ने कहा बालिकाओं को शिक्षा में उत्साहित करने के लिए इस प्रकार के कार्यक्रम का आयोजन विद्यालय में होना चाहिए।के



