जिलाधिकारी ने जिला चिकित्सालय का किया आकस्मिक निरीक्षण, जाने क्या-क्या दिए निर्देश।

स्वाभिमान जागरण संवाददाता महराजगंज।
जिलाधिकारी संतोष कुमार शर्मा ने बीती रात जिला संयुक्त चिकित्सालय का आकस्मिक निरीक्षण किया, निरीक्षण के दौरान उन्होंने अस्पताल की स्वास्थ्य व्यवस्थाओं जानकारी ली और उसकी समीक्षा की और आवश्यक सुधार सुनिश्चित करने के लिए कड़े निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने इमरजेंसी विभाग, महिला एवं प्रसूति विभाग और दवा वितरण कक्ष का दौरा किया, उन्होंने भर्ती मरीजों से बातचीत कर चिकित्सा सुविधाओं, सफाई, भोजन और दवाओं की स्थिति का जानकारी ली।
इमरजेंसी वार्ड में तैनात डॉ. सर्वेश प्रताप सिंह ने बताया कि सभी मरीज ठीक एवं स्वस्थ हैं। डीएम ने महिला मरीजो के समुचित इलाज का निर्देश दिया और आवश्यकता पड़ने पर उसे गोरखपुर मेडिकल कॉलेज भेजने की व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा।
डीएम ने फार्मेसी का निरीक्षण कर स्टॉक और वितरण रजिस्टर की जांच की। फार्मासिस्ट जे.एल. पांडेय से दवाओं की उपलब्धता जानने के बाद उन्होंने कहा कि किसी भी दवा की कमी होने से पहले समय पर मांग भेजी जाए, उन्होंने अस्पताल परिसर में सफाई की कमी पर नाराजगी जताते हुए इसे सुधारने के सख्त निर्देश दिए। सभी चिकित्सक और कर्मचारी उपस्थिति रजिस्टर में सही पाए गए।



