उत्तर प्रदेशब्रेकिंग न्यूज़महाराजगंजशिक्षा

एक छोटी लड़की इशिका, देखें कैसे निभाती है प्रधानाचार्य पद का दायित्व।

मिशन शक्ति के तहत इशिका सहानी बनी एक दिन की प्रधानाचार्या।

 

 

स्वाभिमान जागरण संवाददाता बृजमनगंज महाराजगंज।

 

मिशन शक्ति फेज 5 के अर्न्तगत चन्द्रा चिल्ड्रेन पब्लिक स्कूल फुलमनहा में विद्यालय के प्रधानाचार्य रवि प्रताप सिंह के नेतृत्व मे विद्यालय की कक्षा 8वीं की छात्रा इशिका सहानी को एक दिन के लिए विद्यालय का प्रधानाचार्य नियुक्त किया गया।एक दिन की प्रधानाचार्य बनने पर समस्त विद्यालय परिवार ने स्वागत किया।विद्यालय की इस होनहार छात्रा इशिका सहानी प्रधानाचार्य बनते ही सबसे पहले प्रशासनिक कार्य को कार्यालय प्रभारी कुलदीप कुमार की मौजूदगी मे गहनता से निगरानी किया l इसके बाद पूरे दिन विद्यालय की पठन पाठन कार्य व्यवस्था का कुशलता पूर्वक संचालन किया और “नारी शक्ती व राष्ट्र शक्ती “का सन्देश सब तक पहुंचाया।विद्यालय के कार्य दिवस की समाप्ति पर समस्त विद्यालय परिवार ने इशिका सहानी का अभिनन्दन किया।इशिका सहानी को एक दिन का प्रधानाचार्य देखकर विद्यालय के अन्य छात्र/छात्राएं भी खुश नजर आये।इस अवसर पर विद्यालय के प्राधानाचार्य ने मिशन शक्ति के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी दी और सरकार द्वारा चलाए जा रहे विभिन्न योजनाओं के विषय में बताया जिसमें बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, मातृ वंदना योजना पर भी प्रकाश डाला।इस अवसर पर प्रधानाचार्य रवि प्रताप सिंह, उप प्रधानाचार्य बेचन यादव, कार्यालय प्रभारी कुलदीप कुमार,शिक्षक जनार्दन भारद्वाज, शैलेष पाण्डेय, संजय, पूजा पाण्डेय, विजय लक्ष्मी, संतृप्ति जायसवाल, रुफिया खातून, जूली गौड़, ममता गुप्ता,सोनिया शर्मा के साथ अभिभावक जगदीश, कृपानाथ,श्रवण पटेल, सुग्रीम के साथ अन्य विद्यालय परिवार मौजूद रहे l

DSJ0081

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!