दुर्गाष्टमी पर मिशन शक्ति 5 के अंतर्गत कन्या पूजन कार्यक्रम का आयोजन।

स्वाभिमान जागरण संवाददाता, समरधीरा, महराजगंज।
मिशन शक्ति 5 अभियान के तहत मंगलवार को दुर्गाष्टमी के पावन अवसर पर उच्च प्राथमिक विद्यालय भगवत नगर परसिया में कन्या पूजन कार्यक्रम का आयोजन धूमधाम से किया गया। कार्यक्रम में ग्राम प्रधान सूरज कुमार की अध्यक्षता एवं ग्राम प्रधान प्रतिनिधि नीरज गुप्ता की उपस्थिति रही।इस अवसर पर विद्यालय में नामांकित सैकड़ों कन्याओं का विधिवत पूजन कर उन्हें भोजन, प्रसाद और उपहार वितरित किए गए। प्रधानाध्यापक अरविन्द कुमार गौड़ एवं समस्त शिक्षकों ने कन्याओं को देवी स्वरूप मानकर उनका स्वागत किया और आशीर्वाद प्राप्त किया।ग्राम प्रधान प्रतिनिधि ने अपने संबोधन में कहा कि नवरात्रि में कन्या पूजन का विशेष महत्व है और कन्या शक्ति ही समाज के सृजन व उन्नति की आधारशिला है। उन्होंने कहा कि मिशन शक्ति महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा, सम्मान और सशक्तिकरण की दिशा में एक सराहनीय कदम है।प्रधानाध्यापक अरविन्द कुमार गौड़ ने जानकारी दी कि शासन के निर्देशानुसार मिशन शक्ति 5 के अंतर्गत नवरात्रि की अष्टमी को कन्याओं को देवी का स्वरूप मानकर उनका पूजन, विशेष भोज और उपहार वितरण किया गया। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार का यह अभियान महिलाओं और बालिकाओं के समग्र विकास के लिए एक सशक्त पहल है।इस अवसर पर विद्यालय की शिक्षिकाएं तसनीम कौसर, सरोज कुमारी, आरती राय, प्रियंका सिंह, शिक्षक मुन्नीलाल सहित अन्य स्टाफ व छात्राएं खुशी, अनुष्का, रिद्धि, अमृता, दिव्या, दिव्यांशी, इन्दू, किंजल, खुशबू, नेहा, अर्चना, रीति, कृति, सोनी आदि बड़ी संख्या में उपस्थित रहीं।



