पूजा समिति के विरोध पर हटाए गए थानाध्यक्ष
संजय शुक्ला बने नए थानाध्यक्ष

स्वाभिमान जागरण बलिया
बलिया जिले के उभाव थानेदार को पूजा समिति के सदस्यों से उलझना महंगा पड़ा। उन्हें तत्काल प्रभाव से उभाव थाने से हटा दिया गया है।बताया जाता है कि इंडियन क्लब श्री दुर्गा पूजा समिति कृषि मंडी बेल्थरारोड के पंडाल के पास बीती रात में पूजा पंडाल के करीब बोलेरो और बाइक सवार में मामूली टक्कर हो गई। इसे लेकर इनमें तीखी नोक झोक होने लगी। बवाल बढ़ता देख समिति ने हस्तक्षेप किया और इसकी तत्काल सूचना पुलिस चौकी सीयर कोदी। पुलिस ने मामले को नियंत्रित करने का भरपूर प्रयास किया, लेकिन स्थिति को नियंत्रण से बाहर देख मामले को थाना प्रभारी राजेंद्र प्रसाद सिंह को अवगत कराया गया। आरोप है कि थाना प्रभारी ने मामले में बैगर कारण जाने कड़ा तेवर अख्तियार कर भद्दी-भद्दी गालियां देते हुए लाठी बरसाना शुरू कर दिया। दौड़ा-दौड़ाकर पिटाई कर दी। इससे नाराज होकर पूजा समिति के पदाधिकारी एवं सदस्य थाना प्रभारी के खिलाफ कार्रवाई को लेकर पूजा पंडाल के सामने धरने पर बैठ गए।

एडिशनल एसपी दिनेश कुमार शुक्ला ने पूजा समिति की बात को सुना और उभांव इंस्पेक्टर को हटाए और संजय शुक्ला को उभांव थाना प्रभारी बनाये जाने की बात बताई।



