उत्तर प्रदेशब्रेकिंग न्यूज़महाराजगंज
जिलाधिकारी कार्यालय पर कोर कमेटी की बैठक,राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दयाशंकर मिश्र उर्फ दयालु ने जाना जिले का हाल।

स्वाभिमान जागरण संवाददाता महाराजगंज।
जनपद महाराजगंज स्थित जिला अधिकारी कार्यालय पर आयुष, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रसाधन राज्य मंत्री( स्वतंत्र प्रभार) डॉक्टर दयाशंकर मिश्रा “दयालु “के नेतृत्व में जिला कोर कमेटी की बैठक हुई। इस बैठक में जिले के सभी विकास कार्यों एवं संगठनात्मक विषयों पर महत्वपूर्ण चर्चा की गई और संबंधित लोगों को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए गए।
इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष रविकांत पटेल ,भाजपा जिला अध्यक्ष संजय पांडेय, माननीय विधायक नौतनवा ऋषि त्रिपाठी, जिला अध्यक्ष निषाद पार्टी रामनाथ रामनाथ निषाद ,जिला अध्यक्ष सुहेलदेव पार्टी मुरली मनोहर राजभर पूर्व विधायक फरेंदा बजरंग बहादुर सिंह, जिलाधिकारी संतोष कुमार शर्मा एवं पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीणा सहित जिले के प्रमुख अधिकारी उपस्थित रहे।



