दुर्गा पूजा : सुरक्षा व यातायात व्यवस्था रखें चुस्त -एसपी
पुलिस अधिकारियों ने जिले के सभी उपनगरों में की गस्त


******************************
स्वाभिमान जागरण संवाददाता देवरिया।
पुलिस अधीक्षक देवरिया संजीव सुमन के निर्देशन में शारदीय नवरात्रि एवं दशहरा पर्व के अवसर पर सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत अपर पुलिस अधीक्षक देवरिया (उत्तरी) आनन्द कुमार पाण्डेय ने थाना कोतवाली क्षेत्रान्तर्गत व अपर पुलिस अधीक्षक देवरिया (दक्षिणी) सुनील कुमार सिंह ने थाना सलेमपुर व लार क्षेत्रान्तर्गत विभिन्न दुर्गा पूजा पंडालों एवं भीड़-भाड़ वाले स्थानों का भ्रमण किया गया । भ्रमण के दौरान उन्होंने ड्यूटी में लगे पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों की उपस्थिति व सतर्कता का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए ।

लार में एडीशनल एसपी के नेतृत्व में पुलिस का पैदल गस्त
लार थाना क्षेत्र में दुर्गा पूजा का त्योहार सकुशल संपन्न कराने के लिए एडिशनल एसपी दक्षिणी सुनील कुमार सिंह के नेतृत्व में पुलिस ने बुधवार की देर शाम लार बाजार में पैदल मार्च किया। एडिशनल एसपी दक्षिणी सुनील कुमार सिंह ने क्षेत्रवासियों को सुरक्षा का भरोसा दिलाया।इस दौरान सलेमपुर क्षेत्राधिकारी मनोज कुमार,लार थानाध्यक्ष महेंद्र चतुर्वेदी,इंस्पेक्टर उमेश कुमार वाजपेई,कस्बा चौकी इंचार्ज अश्वनी प्रधान सहित भारी संख्या में पीएसी के जवान मौजूद रहे।

उधर देवरिया में अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी ने प्रभारी निरीक्षक कोतवाली टी.जे. सिंह मय पुलिस बल पंडालों, भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर भ्रमण कर मौजूद श्रद्धालुओं से संवाद स्थापित कर उन्हें सुरक्षा व्यवस्था के सम्बन्ध में जानकारी दी तथा सभी को शांति एवं सौहार्द बनाए रखने का संदेश दिया।
दुर्गा पूजा के अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी ने क्षेत्राधिकारी सलेमुपर मनोज कुमार, प्रभारी निरीक्षक सलेमपुर सुनील कुमार पटेल मय पुलिस बल सहित प्रमुख बाजार क्षेत्रों, पूजा पण्डालों एवं भीड़भाड़ वाले स्थानों का निरीक्षण किया और वहां की व्यवस्थाओं का जायजा लिया । उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार की अफवाहों पर ध्यान न दिया जाए तथा किसी भी समस्या की तत्काल सूचना पुलिस को दी जाए । इस दौरान महोदय द्वारा मिशन शक्ति फेज 5.0 के तहत महिलाओं/बालिकाओं की सुरक्षा को लेकर महिला सुरक्षा सम्बन्धी हेल्पलाइन नम्बरों जैसेः- 1090, 1098, 181, 112, 1076, 1930 आदि को बताते हुए पंपलेट वितरित कर जागरुक भी किया गया ।इसी क्रम में जनपदीय पुलिस द्वारा अपने-अपने क्षेत्र के पण्डालों एवं उसके आस-पास सुरक्षा व कानून व्यवस्था को बनाए रखने हेतु लगातार भ्रमणशील रहकर संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ करते हुए पैदल गश्त की जा रही है तथा पण्डालों में महिलाओं/बालिकाओं की सुरक्षा हेतु मिशन शक्ति टीम द्वारा उपस्थित रहकर जागरुक भी किया जा रहा है ।भ्रमण के दौरान अधिकारियों द्वारा सुरक्षा व्यवस्था व यातायात प्रबंधन में लगे पुलिस बल को विशेष रूप से महिला सुरक्षा, ट्रैफिक प्रबंधन पर ध्यान केंद्रित कर पर्वों को शांतिपूर्ण, सुरक्षित एवं सफलतापूर्वक संपन्न कराने हेतु निर्देश दिए गए ।



