उत्तर प्रदेशब्रेकिंग न्यूज़महाराजगंज

उप जिलाधिकारी ने मूर्ति विसर्जन स्थल का किया निरीक्षण।

सुरक्षा व्यवस्था व प्रकाश प्रबंधन के दिए निर्देश।

स्वाभिमान जागरण संवाददाता, समरधीरा, महराजगंज।

महराजगंज जनपद के पुरन्दरपुर थाना क्षेत्र में मूर्ति विसर्जन स्थल रोहिन नदी के अमहवा घाट व पतरियहवा पोखरे का नौतनवां एसडीएम नवनीत प्रसाद व नायब तहसीलदार सौरभ श्रीवास्तव द्वारा निरीक्षण किया गया। अधिकतर मूर्ति विसर्जन रोहिन नदी के अमहवा घाट पर होता है। उक्त घाट पर पुरन्दरपुर थाना क्षेत्र के पुरन्दरपुर, रानीपुर,मोहनापुर , बरगदवा विशुनपुर,करमहवा बुजुर्ग, समरधीरा, हरैया रघुबीर, बसंतपुर,धुसवा कला, बरगदवा मधुबनी व अन्य स्थानों पर स्थापित मूर्तियों का विसर्जन होता है। सुरक्षा के दृष्टि से पुलिस प्रशासन व राजस्व विभाग के उपस्थित में संपन्न होता है। एसडीएम ने प्रकाश सफाई व्यवस्था व सुरक्षा तैयारी पूर्ण करने के लिए एसडीएम ने हल्का लेखपाल व पर्याप्त सुरक्षा बल को उपस्थिति के आदेश दिए।

DSJ0081

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!