

एन डी देहाती / स्वाभिमान जागरण
देवरिया। नागा बाबा, मौनी बाबा की तपोभूमि देवाश्रम मठ लार पर गुरुवार को ब्रह्मलीन महंत स्वामी देवानंद जी महराज की पुण्य तिथि पर सनातनधर्मियों ने उन्हें अपनी श्रद्धांजलि दी। विजया दशमी के पावन पर्व पर पारम्परिक ढंग से मनाया जाने वाला नीलकंठ दर्शन समारोह सम्पन्न हुआ।
सनातन धर्म के प्रसिद्ध धार्मिक केंद्र देवाश्रम मठ लार पर हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी दशहरा के पावन पर्व पर मठ के महंत ने नीलकंठ पक्षी का दर्शन कराया। लार मठ पर यह परमपरा लगभग ढ़ाई सौ साल से चली आ रही है।
हर वर्ष की भांति गुरुवार को मठ परिसर में नगर और क्षेत्र के सनातन धर्म के श्रद्धांलु एकत्रित हुए। मठ के महंत स्वामी अभया नंद गिरि जी महराज की अध्यक्षता में ब्रह्मलीन स्वामी देवानंद जी महराज की पुण्य तिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि दी गयी। उसके बाद विजयादशमी पर्व के अवसर पर नीलकंठ दर्शन करा कर पक्षी को आजाद किया गया।
*********************Ad




