वरुण देव ने दुर्गा प्रतिमाओं का किया जलाभिषेक, बारिश में देर रात तक होता रहा विसर्जन
लार में स्थापित की गयीं थीं कुल 171 देवी प्रतिमाएँ

एन डी देहाती /स्वाभिमान जागरण
देवरिया । दशहरा के दूसरे दिन शाम को शुरू हुई बारिश पूरी रात हुई। वरुण देव ने दुर्गा प्रतिमाओं का जलाभिषेक किया। बरिश के बीच ही देर रात तक मेहरौना में प्रतिमा विसर्जन होता रहा। लार थाना क्षेत्र में कुल 171 प्रतिमाएँ स्थापित की गयी थीं। दुर्गा प्रतिमाओं को अपनी सुविधानुसार आयोजको ने मेहरौना, चनुकी, पिंडी, भागलपुर में विसर्जित किया।
********************
शिवाजी जय घोष दल के अनोखे प्रस्तुतियों ने सबका दिल मोह लिया
प्रतिमा विसर्जन के दौरान जिले ही नहीं प्रदेश में कहीं इस तरह का धार्मिक प्रदर्शन नहीं हुआ होगा, जैसा लार में हुआ। भीड़, भोड़े डांस, दिल दलकाने वाले डीजे के शोर के बीच प्रतिमा विसर्जन आम चलन है, लेकिन लार में शिवाजी जय घोष दल के स्वयं सेवकों ने सिर पर साफा, हाथों में केसरिया ध्वज , तिरंगा, शंख, घड़ियाल, ड्रम, झाल और झांज जैसे वाद्य यंन्त्रों के साथ लखु मोड़ से चनुकी मोड़ तक जो प्रदर्शन किया वह अद्भुत व बेमिसाल रहा। इस अदभुद प्रदर्शन की नगर वासियों ने खूब सराहना की। धार्मिक उत्सवों में इस प्रकार का प्रदर्शन सनातन धर्म के हित में है।
शुक्रवार की शाम चार बजे लखु मोड़ स्थित श्री गणेश इण्डेन गैस एजेंसी परिसर से शिवाजी जय घोष दल के मार्च का शुभारम्भ देवाश्रम मठ लार के पीठाधीश्वर स्वामी अभयानन्द गिरि ने की। वे इस दल के साथ स्वयं चनुकी मोड़ तक चले। सनातन धर्म के ध्वज को आगे लेकर चल रहे बाल नायकों के साथ के स्वयं सेवक पूरे रास्ते विभिन्न तरह के जय घोष व कौशल का प्रदर्शन करते रहे।
*****************
दो सेक्शन पीएसी, एसओजी टीम,17 दरोगा के साथ सौ सुरक्षिकर्मियों ने कराया सकुशल मूर्ति विसर्जन
पुलिस अधीक्षक संजीव सुमन ने लार थानाध्यक्ष महेंद्र कुमार चतुर्वेदी को जिले के अति संवेदनशील कस्बा लार में सकुशल सम्पन्न कराने के लिए निर्देश दिये थे। शुक्रवार को प्रतिमा विसर्जन के दौरान स्वाभिमान जागरण की टीम ने समूचे क्षेत्र का भ्रमण किया। पिपरा चौराहा पर दरोगा नंद कुमार यादव, राम नगर में राजेश भारती, बरडीहा परशुराम में राम मूरत राम, हरखौली में संतोष यादव, रेवली चौराहा पर परवेज आलम, चनुकी सहजौर मोड़ पर आदित्य सम्राट, पिंडी में गोविन्द सिंह व अवसार अहमद अपने अपने साथ पुलिस टीम के साथ मौजूद मिले।
थानाध्यक्ष महेंद्र कुमार चतुर्वेदी अपने हमराहियों के साथ लार थाने की नीली वाली गाड़ी से तथा इंस्पेक्टर उमेश कुमार वाजपेयी लार थाने की सफ़ेद वाली गाड़ी से भ्रमणशील रहे। मेहरौना मस्जिद के सामने दरोगा जिमितियाज अहमद व दरोगा रविन्द्र सिंह अपने हमराहियों व एक सेक्शन पी ए सी के साथ मुसतैद मिले। कस्बा में इंस्पेक्टर विजय सिंह, चौकी प्रभारी अश्वनी प्रधान एक सेक्शन पीएसी के साथ भ्रमण शील रहे। मेहरौना में चौकी प्रभारी धर्मेंद्र सिंह, लार क्षेत्र में इंस्पेक्टर गोरखनाथ सरोज, एस एस आई प्रदीप कुमार आस्थाना अपने अपने सहयोगी पुलिसकर्मियों के साथ भ्रमणशील मिले।
***************
चनुकी मोड़ पर माता की विदाई को आईं ज्यादातर महिलाएं बारिश की वजह से बैरंग लौटी
आयोजक अपनी प्रतिमाओं को चनुकी मोड़ पर पहुँचाने में विलम्ब कर दिये। ऊपर से इंद्र देव की कृपा बरस रही थी। माता जी की विदाई करने मेला स्थल पर पहुंचने वाली ज्यादातर श्रद्धालु माताएँ बहने बरिश में भींग कर इंतजार करती रहीं। शाम 6 बजे बारिश में भींग जाने के बाद महिलाएं बैरंग वापस अपने घरों को चली गयीं।
******************
मौसम की मार से मेले में ठेले लगाए दुकानदारों की बिक्री हुई प्रभावित
इस वर्ष का दशहरा मेले में ठेले लगाने वाले छोटे दुकानदारों को बिक्री बुरी तरह प्रभावित हुई। खाने पीने की सामग्री बेचने वालों की पूंजी डूब गयी।



