गांधी और शास्त्री जयंती हर्षोल्लास के साथ मनाई गई ।

स्वाभिमान जागरण संवाददाता पुरन्दरपुर, महराजगंज।
फरेंदा क्षेत्र के अभिनव विद्या मंदिर इंटर कॉलेज,उदितपुर में 2 अक्टूबर के उपलक्ष्य को लेकर आज राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और भारत के पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती अत्यंत हर्षोल्लास और श्रद्धा के साथ मनाई गई। इस अवसर पर विद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना (एन एस एस ) के छात्र-छात्राओं सहित समस्त विद्यालय परिवार ने सक्रिय सहभागिता की।कार्यक्रम की शुरुआत महापुरुषों के चित्रों पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वलन के साथ हुई। उपस्थित सभी ने महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री के विचारों को स्मरण करते हुए उनके जीवन से प्रेरणा लेने का संकल्प लिया। इस मौके पर विद्यालय प्रांगण की स्वच्छता अभियान भी चलाया गया, जिसमें छात्रों और शिक्षकों ने मिलकर परिसर को स्वच्छ और सुंदर बनाने में सहयोग दिया।विद्यालय की ओर से सभी छात्र-छात्राओं एवं कर्मचारियों को सत्य की विजय का प्रतीक दशहरा पर्व की भी हार्दिक शुभकामनाएं दी गई। इस दौरान श्रीकिशन राम, महेन्द्र सिंह कुशवाहा, कुलदीप पाण्डेय, कुल भास्कर वरुण, समद अहमद खां, श्रीधर पाण्डेय, अमित चौधरी, विजय कुमार, गुरुंग ,जय प्रकाश,सुमन,शिवा, सुधीर आदि रहे।



