उत्तर प्रदेशब्रेकिंग न्यूज़महाराजगंजशिक्षा

आलमाइटी में त्रैमासिक परीक्षा के अंक पत्रों का हुआ वितरण।

 

स्वाभिमान जागरण संवाददाता बृजमनगंज महराजगंज।

नगर पंचायत बृजमनगंज स्थित आलमाइटी प्राइमरी स्कूल एवं आलमाइटी पब्लिक इण्टर मीडिएट कालेज के संयुक्त तत्वाधान  में शिक्षक अभिभावक सभा का आयोजन किया गया।जिसमें एल के जी से लेकर कक्षा 12 तक के छात्र-छात्राओं के त्रैमासिक परीक्षा के अंक पत्रों का वितरण किया गया।सभा में उपस्थित अभिभावकों ने अपने पाल्य -पाल्या की प्रगति रिपोर्ट देखी एवं अपने सुझाव भी दिए।

विद्यालय के प्रबंधक महमूद आलम ने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में निरंतर हो रहे बदलावों के मद्देनजर शिक्षकों और अभिभावकों के बीच बैठक होना बेहद जरूरी है।अभिभावकों द्वारा दिए गए सुझावों पर अमल किया जाएगा।शिक्षक विद्यालय में पढ़ने वाले बच्चों को हर पहलू से प्रखर बनाने में निरंतर प्रयत्नशील रहते हैं।इसी क्रम में विद्यालय में स्मार्ट बोर्ड द्वारा शिक्षण कार्य किया जा रहा है जिससे छात्रों को अति आधुनिक शिक्षा प्राप्त होगी।उन्होंने कहा कि परीक्षा में कम अंक प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राएं निराश न हों वे अर्द्ध वार्षिक परीक्षा में अपनी कमियों को दूर करें।विद्यालय के प्रधानाचार्य सुनील ने सब के प्रति आभार व्यक्त की।

DSJ0081

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!