
स्वाभिमान जागरण देवरिया
क्या मान लिया जाय की यूपी -बिहार बार्डर के मेहरौना के रास्ते अब शराब तस्करी नहीं हो रही है? पुलिस अधीक्षक संजीव सुमन के निर्देश के बाद यहां सीसीटीवी कैमरे लगा दिये गए। पुलिस विभाग ने एक प्रेस रिलीज जारी कर मेहरौना में अतिरिक्त फ़ोर्स की तैनाती और नियमित चेकिंग की जानकारी दी थी। अभी तक इसका कोई सार्थक परिणाम सामने नहीं आया।
सोमवार की शाम को बिहार में विधान सभा चुनाव की घोषणा हो गयी। चुनाव में शराब की खपत बढ़ जायेगी, ऐसे में देवरिया के उन क्षेत्रों जो बिहार की सीमा से लगते हैं उनपर बगैर कड़ी निगरानी के शराब तस्करी पर अंकुश लगाना नामुमकिन है।


