उत्तर प्रदेशब्रेकिंग न्यूज़महाराजगंजशिक्षा

कीर्ति चौहान एक दिन के लिए बनी प्रधानाचार्या।

 

स्वाभिमान जागरण संवाददाता बृजमनगंज महाराजगंज।

नगर पंचायत बृजमनगंज स्थित राम बक्स शांति देवी मॉडर्न चिल्ड्रन स्कूल बृजमनगंज में सोमवार को नारी सशक्तिकरण मिशन शक्ति 5.0के तहत दसवीं की छात्रा कीर्ति चौहान को एक दिन के लिए प्रधानाचार्या की पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई गई। विद्यालय की मेधावी छात्र को प्रधानाचा र्या की पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाया गया।
पूर्व प्रधानाचार्य सुभाष चंद्र यादव ने प्रधानाचार्या कीर्ति चौहान को विद्यालय परिवार एवं स्वयं की ओर से शुभकामना देते हुए उन्हें प्रधानाचार्या बनने पर बधाई दिए और अपने कार्यों को सुचारू रूप से चलाने की ट्रिक भी दिए।
प्रधानाचार्या की शपथ लेने के बाद कीर्ति चौहान ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि सफलता के लिए अनुशासन, ईमानदारी से परिश्रम ,सही समय का उपयोग, विद्यालय की स्वच्छता ,समय का पालन और अध्ययन पर ध्यान देने की अपील की, उन्होंने छात्रों को देश के महापुरुषों को भी याद दिलाई और कहा कि हमें सफलता प्राप्त करने के लिए उनके आदर्शों पर चलना होगा।
इसके बाद सुश्री चौहान ने विद्यालय के विभिन्न कक्षाओं एवं शिक्षकों का निरीक्षण किया और शैक्षणिक व्यवस्था की जानकारी ली । सभी शिक्षकों ने प्रधानाचार्य कीर्ति चौहान के काबिलियत की प्रशंसा की। इस अवसर पर विद्यालय के सभी वरिष्ठ शिक्षक ओम प्रकाश यादव, दयानंद मिश्र ,संत कुमार राय, शैलेश कुमार, आकाश कुमार यादव, दुर्गेश कुमार मौर्य, आकाश कुमार चौरसिया, दुर्गेश कुमार यादव ,महमूद आलम, अफजल खान ,पूनम चौरसिया ,सुनीता जायसवाल ,सिंधु गुप्ता शमीमा,शिवानी एवं ममता मौर्य सभी उपस्थित रहे।

DSJ0081

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!