उत्तर प्रदेशधर्मब्रेकिंग न्यूज़महाराजगंज

23अक्टूबर को निकलेगा मां भद्रकाली का भव्य डोला, आज बैठक संपन्न।

परंपरागत तरीके से प्रत्येक वर्ष निकलता है मां भद्रकाली का डोला।

 

 

स्वाभिमान जागरण संवाददाता बृजमनगंज महाराजगंज।

नगर पंचायत बृजमनगंज काली मंदिर प्रांगण में रविवार को काली पूजा समिति की एक बैठक हुई। बैठक में पिछले साल से संबंधित बातों पर चर्चा हुई। साथ ही इस वर्ष पूजा भव्य व बेहतर हो, इसके सभी सदस्यों से राय ली गयी। जहां सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि पिछले वर्षों से बढ़िया पूजा व भव्य जलूस इस बार किया जायेगा। समिति के अध्यक्ष रवि वर्मा व उपाध्यक्ष अमित जायसवाल ने बताया कि लगभग 22वर्षों से यह पूजा समिति पूरे विधि-विधान के साथ काली पूजा करती आ रही है. इस बार की पूजा को पूरी सावधानी व उल्लास के साथ मनाने का निर्णय लिया गया। पंडाल को आकर्षक ढंग से बनाने की बात कही गयी है। व भव्य अखाड़े का भी प्रदर्शन होगा ।

इस मौके पर आशीष जायसवाल, मनोज जायसवाल, सूरज सिंह जायसवाल,श्याम जायसवाल,मोहित वर्मा,किशन जयसवाल, अंकित वर्मा, पवन वर्मा, पशुपति गुप्ता, रिंकू जायसवाल, सुभाष गुप्ता,लकी वर्मा, आर्यन जायसवाल, धनंजय जायसवाल,हैप्पी जायसवाल, गोविंद वर्मा,रितेश जायसवाल,अमन गिरी, साहिल, नितिन, आकाश, शुभम, छोटू,शिव जायसवाल सहित

आदि मौजूद रहे।

DSJ0081

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!