उत्तर प्रदेशब्रेकिंग न्यूज़महाराजगंजशिक्षा
बी.एड. सत्र 2025-27 के प्रशिक्षुओं का सत्रारम्भ समारोह सम्पन्न।

स्वाभिमान जागरण संवाददाता, समरधीरा, महराजगंज ।
परमेश्वर सिंह मेमोरियल पी.जी. कॉलेज आनन्दनगर में बी.एड. प्रथम वर्ष सत्र 2025-27 के नवागन्तुक प्रशिक्षुओं के स्वागत हेतु सत्रारम्भ कार्यक्रम का आयोजन सोमवार को किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ. यशवंत सिंह ने की, जबकि शुभारंभ प्राचार्य डॉ. अशोक भारतीय एवं प्रभारी आर.एन. सिंह द्वारा माँ सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन से हुआ।प्राचार्य डॉ. भारतीय ने बी.एड. को अनुशासन और कौशल विकास की प्रक्रिया बताया। डॉ. सत्य प्रकाश मौर्य, डॉ. मुरलीधर जायसवाल व डॉ. संजय विश्वकर्मा ने भी प्रशिक्षण के महत्व पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम में कई विभागों के प्रवक्ता भी उपस्थित रहे। समापन उत्साहपूर्ण वातावरण में सम्पन्न हुआ।



