फरेंदा के सर्वोदय हॉस्पिटल में महिला की मौत, हंगामा।
परिजनों ने लगाया लापरवाही का आरोप, अस्पताल सील।

स्वाभिमान जागरण संवाददाता, महराजगंज।
फरेंदा क्षेत्र के सर्वोदय हॉस्पिटल में प्रसव के लिए भर्ती एक महिला की मौत के बाद परिजनों ने अस्पताल पर गंभीर लापरवाही का आरोप लगाया है। महिला की गोरखपुर में इलाज के दौरान मौत हो गई, जिसके बाद गुस्साए परिजनों ने शव को लाकर फरेंदा-धानी मार्ग पर रखकर सड़क जाम कर दिया। परिजनों का आरोप लगाया है कि छितही बुजुर्ग टोला करमहवा निवासी 24 वर्षीय पुष्पा देवी पत्नी मुकेश को प्रसव पीड़ा होने पर उसे बीते 30 सितम्बर को फरेंदा-धानी मार्ग स्थित सर्वोदय हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। जहां अस्पताल में ऑपरेशन के लिए सर्जन मौजूद नहीं था और ऑपरेशन नर्स व कंपाउंडर द्वारा किया गया। तीन घंटे तक चले उपचार के बावजूद उन्हें बार-बार यह आश्वासन दिया जाता रहा कि महिला की हालत ठीक हो जाएगी, लेकिन हालत गंभीर देख बाद में उसे गोरखपुर रेफर कर दिया गया।गोरखपुर में इलाज के दौरान मंगलवार सुबह करीब 7 बजे महिला की मौत हो गई। इसके बाद गुस्साए परिजनों ने शव को लेकर दिन में अस्पताल के सामने पहुंचे और फरेंदा-धानी मार्ग पर शव रखकर जाम लगा दिया। सूचना मिलते ही मौके पर फरेंदा तहसीलदार वशिष्ठ वर्मा, और फरेंदा कोतवाल प्रशांत कुमार पाठक पहुंचे और परिजनों को समझा-बुझाकर जाम को समाप्त कराया।घटना के बाद अस्पताल संचालक फरार हो गया। मृतका के ससुर की तहरीर पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया। सीओ अनिरुद्ध कुमार ने बताया कि मामले में मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है और जांच की जा रही है एवं कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।वहीं इस घटना की सूचना मिलते ही महराजगंज से स्वास्थ्य विभाग की टीम अस्पताल पहुंची और प्रारंभिक जांच के बाद अस्पताल को सील कर दिया।



