उत्तर प्रदेशब्रेकिंग न्यूज़महाराजगंजव्यापार

अन्नपूर्ति ब्रांड के नकली पैकिंग बैग जप्त, राइस मिल पर लगा ताला।।

10931 फर्जी बैग राइस मिल के अंदर पकड़े गए।

 

स्वाभिमान जागरण संवाददाता महराजगंज।

जनपद के सिंदुरिया थाना क्षेत्र में पुलिस की बड़ी कार्यवाही में वैभव लक्ष्मी सॉर्टेक्स राइस मिल प्राइवेट लिमिटेड पर छापेमारी हुई, जिसमे 10,931 नकली ‘अन्नू पूर्ति’ ब्रांड के पैकिंग बैग जब्त किए। यह कार्यवाही पुलिस और मंडी समिति की संयुक्त टीम ने की, जिसका नेतृत्व थानाध्यक्ष राजकुमार सिंह ने किया। टीम में मंडी निरीक्षक निचलौल विनोद कुमार शर्मा समेत अन्य अधिकारी भी शामिल रहे।

छापेमारी बालाजी चावल मिल्स प्रा. लि. के मालिक ऋषि अग्रवाल की शिकायत पर की गई, जिन्होंने बताया कि उनके ‘अन्नू पूर्ति’ ब्रांड का ट्रेडमार्क नंबर 5540254 है, कुछ  व्यापारी इसका अवैध उपयोग कर नकली पैकिंग में साधारण गुणवत्ता वाले चावल बेच रहे थे।

सिंदुरिया पुलिस ने जब्त किए गए बैगों के आधार पर फर्म के खिलाफ बीएनएस की विभिन्न धाराओं, कॉपीराइट एक्ट की धारा 63 और ट्रेडमार्क अधिनियम 1999 की धारा 102, 103 के तहत मुकदमा दर्ज किया है।

थानाध्यक्ष राजकुमार सिंह ने चेतावनी दी कि इस नेटवर्क से जुड़े सभी लोगों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

DSJ0081

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!