बेटे व नाती ने स्वर्गीय राम नरेश की मनाई बारहवीं पुण्य तिथि
सुनील ने दोपहर तो डॉ मनीष ने शाम को मनाई पुण्य तिथि


स्वाभिमान जागरण देवरिया
मंगलवार को लार में प्रख्यात समजवादी चिंतक, स्वतंत्रता संग्राम सेनानी व पूर्व सांसद स्वर्गीय राम नरेश कुशवाहा की बारहवीं पुण्य तिथि मनाई गयी। स्वर्गीय कुशवाहा के बेटे व सपा नेता सुनील कुशवाहा ने दोपहर में अपने पैतृक आवास पर पुण्य तिथि समारोह आयोजित किया। समारोह के मुख्य अतिथि सलेमपुर के सांसद रमाशंकर विद्यार्थी रहे।विद्यार्थी ने कहा कि स्वर्गीय राम नरेश कुशवाहा खाटी समाजवादी थे। उन्होंने कभी सम्मान से समझौता नहीं किया। युवा नेता अमरीश चंद कौशिक ने कहा कि कुशवाहा जी सर्व समाज के नेता थे, कभी उन्होंने जाति को प्राथमिकता नहीं दी। समारोह को बेचू लाल चौधरी, रंजना भारती, राणा प्रताप गोंड, सुनीता राजभर, महफूज लारी, साहू विशाल कुमार गुप्ता, संत लाल राजभर, पवन यादव, सुनील कुशवाहा, सभापति कुशवाहा, दीनानाथ चौधरी,यशवंत सिंह, शैलेश त्रिपाठी ने सम्बोधित किया।
उधर शाम को एक दूसरे समारोह में स्वर्गीय कुशवाहा के नाती डॉ मनीष कुशवाहा के आवास पर भी स्वर्गीय कुशवाहा की बारहवीं पुण्य तिथि मनाई गयी। इस अवसर पर पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष राणा प्रताप सिंह, राजन सिंह विशेन , संदीप् कुमार, अविनाश कुमार उर्फ़ मुन्ना सिंह, संजय यादव, विनीत प्रजापति, आजाद कुशवाहा, दानिश लारी, राजू लारी, बबलू यादव, सत्यप्रकाश सिंह सहित दर्जनों नेताओं ने अपने प्रिय नेता को श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर डॉ मशीष कुशवाहा ने स्कूली बच्चों में कॉपी पेन वितरित कर अपने नानाजी की प्रतिमा के समक्ष दीप दान दीप दान किया।
इस अवसर पर स्वर्गीय कुशवाहा के अंतिम समय में उनकी सेवा सुश्रुखा करने वाले उनके तीन सहयोगियों
मुन्ना वर्मा, सुदामा कुशवाहा, शेर सिंह कुशवाहा को अंगवस्त्र तथा माला पहना कर डॉ मनीष कुशवाहा ने सम्मानित किया।



