जंगली सांड़ के हमले से किसान की ,मौत।
खेत से लौटते समय हुआ हादसा।

स्वाभिमान जागरण संवाददाता, पुरन्दरपुर, महराजगंज।
पुरन्दरपुर थाना क्षेत्र के टोणई निवासी 49 वर्षीय टोणई पुत्र सतगुरु की बुधवार सुबह एक जंगली सांड़ के हमले में मौत हो गई। मृतक सेमरहनी टोला, चन्दनपुर चाईटोला का निवासी था।परिजनों के अनुसार, टोणई मूल रूप से किसान हैं और रात भर खेत की रखवाली कर रहें थे। सुबह जब वह घर लौट रहे थे,तभी रास्ते में एक जंगली छूट्टा सांड़ ने उन पर हमला कर दिया। हमले में वह गंभीर रूप से घायल हो गए।घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों ने उन्हें तत्काल सीएचसी बनकटी अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।इस संबंध में पुरन्दरपुर थाना प्रभारी मनोज कुमार राय ने बताया कि आवश्यक कानूनी कार्रवाई पूरी कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।ग्रामीणों ने इलाके में जंगली व छुट्टा जानवरों की बढ़ती समस्या पर चिंता व्यक्त की है और प्रशासन से उचित कदम उठाने की मांग की है।



