तीन दिवसीय कबड्डी प्रतियोगिता का हुआ समापन, विजेता टीम को किया गया सम्मानित।

स्वाभिमान जागरण संवाददाता, महराजगंज ।
फरेंदा क्षेत्र के ग्रामसभा सेमरा महराज में आयोजित तीन दिवसीय कबड्डी प्रतियोगिता का समापन बुधवार बड़े ही उत्साह और खेल भावना के साथ संपन्न हुआ। समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे समाजसेवी शिवेंद्र उपाध्याय उर्फ अमित ने विजेता टीम को कप और नगद पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया।उन्होंने कहा कि सभी खिलाड़ियों की प्रशंसा करते हुए कहा कि ग्राम स्तर पर इस तरह की प्रतियोगिताएं युवाओं के शारीरिक और मानसिक विकास के लिए बेहद आवश्यक हैं। इससे न केवल प्रतिभा को मंच मिलता है, बल्कि खेलों के प्रति रुचि भी बढ़ती है। आयोजित प्रतियोगिता में लक्ष्मीपुर की टीम प्रथम विजेता तथा उपविजेता टीम कुटिया की बनी।प्रतियोगिता के दौरान क्षेत्रीय लोगों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला। तीन दिनों तक चले इस आयोजन में ग्रामीणों ने भी इस आयोजन की सराहना की।



