शांति पूर्ण तरीके से मनाएं त्यौहार, विसर्जन में पटाखों पर रहेगा प्रतिबंध।

स्वाभिमान जागरण संवाददाता बृजमनगंज महराजगंज।
बृजमनगंज थाना परिसर के सभागार में बुधवार को रामलीला, लक्ष्मी पूजा, मां भद्रकाली समितियों के पदाधिकारियों व संभ्रांत लोगों के साथ उपजिलाधिकारी शैलेन्द्र गौतम की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई।
बैठक में पूजा समितियों को विसर्जन के कार्यक्रम को परंपरागत तरीके से संपन्न कराने व सुरक्षा का विशेष ध्यान देने पर जोर दिया गया। उपजिलाधिकारी ने कहा कि पुरानी परंपरा के अनुसार ही मूर्ति स्थापना करें नए परंपरा की शुरुआत न करें।
पुलिस क्षेत्राधिकारी अनिरुद्ध कुमार ने कहा कि विवादित गीत न बजाएं, पर्व से संबंधित धार्मिक गीत व भजन ही बजने को अनुमति रहेगी। विसर्जन या जुलूस के दौरान पटाखों का प्रयोग प्रतिबंधित रहेगा। इस अवसर पर नगर पंचायत अध्यक्ष राकेश जायसवाल, थानाध्यक्ष सत्यप्रकाश सिंह, वरिष्ट उपनिरीक्षक तारकेश्वर वर्मा, उपनिरीक्षक अमित कुमार राय, उपनिरीक्षक राजन कुमार, आलोक यादव, महिला उपनिरीक्षक प्रिया वर्मा, हेड कांस्टेबल आलोक कुमार, कांस्टेबल राजेश मौर्या, अरविंद खरवार, रामकुमार कसौधन, नटवर गोयल, रूपनारायण जायसवाल, सभासद जेपी गौंड, मनोज जायसवाल, अनूप चौरसिया, जितेंद्र कुमार, काजू कन्नौजिया सहित अन्य मौजूद रहे।



