LIVE TVदेवरियाब्रेकिंग न्यूज़

लार में 80 लाख की लागत से बने नए क़ृषि गोदाम से काम काज शुरू

पुराने जर्जर क़ृषि गोदाम पर लग गया ताला

लार में 80.140 लाख की लागत से बने नए क़ृषि गोदाम में काम काज शुरू

एन डी देहाती / स्वाभिमान जागरण 

 


लार के पुराने क़ृषि गोदाम पर ताला लगा कर उसे सदा के लिए बंद कर दिया गया। लार से रोपन छपरा जाने वाले मार्ग के दक्षिण तरफ फानी टोला में नया क़ृषि गोदाम में काम काज शुरू हो गया।
राष्ट्रीय क़ृषि विकास योजना 2019 -20 के अंतर्गत लार में 80.140 लाख की लागत से ग्रामीण अभियंत्रण विभाग ने रोपन छपरा मार्ग के दक्षिण तरफ ईंट भट्टा से थोड़ा पूरब फानी टोला में मल्टी परपज सीड स्टोर व डिसीमिनेशन सेंटर बनाया है। इस गोदाम पर अब काम धाम शुरू हो गया है।
नगर पंचायत लार में अंग्रेजी हुकूमत के दौरान का एक बीज गोदाम था। जो काफी जर्जर हो गया था। पोखरा के बगल में इस गोदाम तक जाने के लिए पक्का रास्ता तक नहीं था। क़ृषि विभाग की तरफ से नए गोदाम के लिए जमीन की आवश्यकता थी। शासन ने नगर पंचायत लार से गोदाम के लिए भूमि देने के निर्देश दिये। तत्कालीन चेयरमैन सरोज यादव ने नगर पंचायत लार के इंदिरा नगर में स्थित गाटा संख्या 1996 रकबा 27 डिसमिल भूमि का प्रस्ताव क़ृषि गोदाम के लिए दिया था। आज इस भूमि पर गोदाम संचालित हो रहा है।
क्षेत्र के प्रगतिशील किसान रोपन छपरा निवासी त्रिभुअन प्रताप सिंह, भाजपा मंडल अध्यक्ष वृजेश धर दुबे, प्रधान श्रीमती सुमन मिश्रा ने क़ृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही से गोदाम की बाउंड्रीवाल बनवाने की मांग की है।

 

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!