उत्तर प्रदेशखेलब्रेकिंग न्यूज़महाराजगंजशिक्षा

खेल से बढ़ती है प्रतिस्पर्धा और प्रतिस्पर्धा से होता है शारीरिक विकास- बजरंग बहादुर सिंह

स्वाभिमान जागरण संवाददाता बृजमनगंज महराजगंज।

बृजमनगंज ब्लाक संसाधन केंद्र परिसर में ब्लॉक स्तरीय बेसिक बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का उद्घाटन खंड शिक्षा अधिकारी अगनित कुमार ने किया। प्रतियोगिता के पहले दिन क्षेत्र की आठ न्याय पंचायतों के विद्यालयों के बच्चों ने उत्साह और जोश के साथ विभिन्न खेलों में दमखम दिखाया।
उद्घाटन अवसर पर बीईओ अगनित कुमार ने कहा कि खेल और शिक्षा एक-दूसरे के पूरक हैं। खेलों से न केवल शरीर स्वस्थ रहता है, बल्कि अनुशासन, आत्मविश्वास और सहयोग की भावना भी विकसित होती है। खेल बच्चों को संघर्षशील बनाता है, और उन्हें जीवन में आगे बढ़ने की प्रेरणा देता है। शुभारंभ के बाद न्याय पंचायत से आए बच्चों अलग अलग खेलों में अपनी अपनी प्रतिभा दिखाई।
सायं काल समापन अवसर पर मुख्य अतिथि पूर्व विधायक बजरंग बहादुर सिंह रहे। साथ ही विशिष्ट अतिथि के रूप में नगर पंचायत अध्यक्ष राकेश जायसवाल भी उपस्थित रहे। इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने कहा कि आज के बच्चों में जो जोश और प्रतिभा दिखाई दे रही है, वही आने वाले समय में देश और प्रदेश का नाम रोशन करेगी। ऐसे आयोजन न केवल बच्चों में प्रतिस्पर्धा की भावना जगाते हैं, बल्कि आपसी सौहार्द और सामाजिक एकता को भी मजबूत करते हैं। खेल को गंभीरता से लेकर यदि छात्र निरंतर अभ्यास करें, तो भविष्य में यही खिलाड़ी राष्ट्रीय स्तर पर क्षेत्र का प्रतिनिधित्व कर सकते हैं। प्राथमिक स्तर पर 50 मीटर दौड़ में विश्रामपुर, 100 मीटर दौड़ में बेलौही, उच्च प्राथमिक स्तर पर 100 व 200 मीटर दौड़ में बेलौही, 400 मीटर दौड़ में परसौना, कबड्डी जूनियर स्तर पर बेलौही, खोखो बालिका वर्ग में हाता बेला हरैया, लंबी कूद में परसौना विजेता बना। एआरपी पंकज गुप्ता, विनय पाठक, चंदन द्विवेदी, सच्चिदानंद मिश्रा, अलाउद्दीन खान, अनूप कुमार, संत कुमार, राधेश्याम सहित अन्य मौजूद रहे।

DSJ0081

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!