उत्तर प्रदेशब्रेकिंग न्यूज़महाराजगंज

सर्वोदय अस्पताल संचालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज,संचालक फरार।

 

स्वाभिमान जागरण संवाददाता महराजगंज।

फरेंदा तहसील क्षेत्र के छितही बुजुर्ग टोला करमहवा निवासी मुकेश की पत्नी पुष्पा देवी 24 वर्षीय की इलाज के दौरान गोरखपुर में बीते मंगलवार को हुई मौत के मामले ने अब तूल पकड़ लिया है। इस मामले में पुलिस ने अस्पताल संचालक समेत अप्रशिक्षित नर्सों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।बताया जा रहा है कि पुष्पा देवी की मौत इलाज में लापरवाही के कारण हुई। घटना के विरोध में परिजनों व ग्रामीणों ने बीते दिन फरेंदा-धानी मार्ग स्थित विश्रामपुर चौराहे पर शव रखकर सड़क जाम कर दिया और आरोपितों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की। प्रदर्शन के दबाव में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने तत्काल प्रभाव से सर्वोदय अस्पताल को सील कर दिया था।फरेंदा कोतवाल प्रशांत कुमार पाठक ने बताया कि मृतका के ससुर की तहरीर पर अस्पताल संचालक डॉ.विवेक सिंह व उनकी पत्नी और सहयोगी नर्सो के खिलाफ इलाज में लापरवाही बरतने पर गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस ने मामले की विवेचना शुरू कर दी है, लेकिन संचालक फरार बताए जा रहे हैं।अब बड़ा सवाल यह है कि क्या यह मामला केवल मुकदमा दर्ज होने तक ही सीमित रहेगा या फिर पुष्पा देवी की मौत के लिए जिम्मेदार लोगों पर कठोर कार्रवाई की जाएगी। क्या पुलिस अस्पताल संचालक को जल्द गिरफ्तार कर न्याय दिला पाएगी।परिजनों का कहना है कि जब तक जिम्मेदार लोगों को सजा नहीं मिलती, वे शांत नहीं बैठेंगे। स्थानीय लोगों में भी स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर गहरी नाराज़गी देखी जा रही है।इस घटना ने क्षेत्रीय निजी अस्पतालों की कार्यप्रणाली और चिकित्सा मानकों पर भी गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।

DSJ0081

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!