उत्तर प्रदेशब्रेकिंग न्यूज़महाराजगंजशिक्षा
चन्द्रा चिल्ड्रेन पब्लिक स्कूल के संस्थापक की मनाई गई पुण्यतिथि।

स्वाभिमान जागरण संवाददाता, पुरन्दरपुर, महराजगंज ।
फरेन्दा के प्रतिष्ठित शैक्षणिक संस्थान चन्द्रा पब्लिक स्कूल के संस्थापक अध्यक्ष व वरिष्ठ अधिवक्ता विशनु मोहन श्रीवास्तव की तीसरी पुण्यतिथि श्रद्धा, सादगी और गरिमा के साथ मनाई गई।यह कार्यक्रम चन्द्रा पब्लिक स्कूल की चारों शाखाओं में एक साथ आयोजित हुआ। विद्यालय परिसर में आयोजित मुख्य कार्यक्रम में संस्थापक के चित्र पर पुष्प अर्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई। इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंधक सुधेश मोहन श्रीवास्तव, प्रधानाचार्य जगमोहन मिश्र, वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी राजेश सहानी, हरी बहादुर, पुरुषोत्तम पाण्डेय, धीरेन्द्र मिश्र सहित सभी शिक्षकगण, स्टाफ सदस्य और छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।



