LIVE TVअपराधउत्तर प्रदेशदेवरियाधर्मब्रेकिंग न्यूज़राज्य

रामलीला की झांकी पर पथराव, गुस्साए लोगों का सड़क जाम, प्रभारी निरीक्षक लाइन हाजिर

प्रभारी निरीक्षक व चौकी प्रभारी लाइन हाजिर

स्वाभिमान जागरण संवाददाता

देवरिया। जिले के एकौना में बवाल हो गया। राम लीला के श्री राम दरबार की निकली झांकी पर कुछ लोगों ने पथराव कर दिया। श्री राम दरबार के झांकी पर हुए हमले में रामलीला के पात्र राम व लक्ष्मण को चोट आई है। इस घटना में छः अन्य लोग भी घायल हुए। गुस्साए लोगों ने रुद्रपुर-रकहट मार्ग जाम कर पुलिस के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी।

रामलीला की झांकी पर पथराव और राम – लक्ष्मण के पात्रों पर हमले की वजह से क्षेत्र के लोगों में नराजगी और सड़क जाम करने की सूचना पर देवरिया के एसपी संजीव सुमन मौके पर पहुंचे। उन्होंने आक्रोशित लोगों को समझा बुझा कर शांत कराया। इस मामले में प्रभारी निरीक्षक उमेश वाजपेयी पर कार्रवाई की गयी। उन्हें लाइन हाजिर कर दिया गया है। चार आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। घटना को लेकर हिन्दू संगठनों में रोष है। एसपी ने एसओ एकौना उमेश वाजपेयी और शिव चन्द्र यादव उप निरीक्षक को लाइन हाजिर कर दिया है।

इस संबंध में एडीशनल एसपी आनंद कुमार पाण्डेय ने सुनिए क्या कहा…

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!