बिहार बार्डर पर पुलिस की डबल लेयर चेकिंग को धता बना बैरिकेड्स तोड़ते बिहार में घुसा संदिग्ध वाहन
लार थाना क्षेत्र के मेहरौना बार्डर का मामला

स्वाभिमान जागरण देवरिया
देवरिया के एसपी संजीव सुमन ने बिहार बार्डर से लगे पुलिस चौकियों पर डबल लेयर पुलिस चेकिंग व्यवस्था की है। पहले से चेकपोस्टों पर जो नियमित चेकिंग होती थी उसके अतिरिक्त बदल बदल कर रोज एक दूसरी टीम की ड्यूटी लगाई जाती है।
शुक्रवार को सुबह लगभग 6 बजे यूपी -बिहार बार्डर स्थित मेहरौना चेक पोस्ट पर एक सदिग्ध पिकप पुलिस बेरियर तोड़कर बिहार में प्रवेश कर गयी। इस घटना में चौकी के पुलिसकर्मी बाल बाल बचे। बार्डर पर पुलिस की डबल चेकिंग पर तस्कर भारी पड़ गए और पुलिस हाथ मलती रह गयी। ताज्जुब है कि मेहरौना पुल के उस पार बिहार पुलिस सिरकल पुर में बेरियर लगाकर रोज चेकिंग करती है, लेकिन वहां उस वाहन को नहीं रोका गया। इसके पहले भी एक वाहन ने मेहरौना में पुलिस बैरियर तोड़ दिया था। आज के इस संदिग्ध वाहन में क्या लदा था यह पता नहीं चल सका। बार्डर पर पुलिस अधीक्षक के निर्देश के बाद लम्बे समय से खराब हुए कैमरे की जगह नए सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं।
इस संबंध में चौकी प्रभारी धर्मेन्द्र सिंह ने कहा कि कैमरे वाहन का नंबर स्पष्ट नहीं दिख रहा है। पुलिस वाहन का पता लगा रही है।



