उत्तर प्रदेशब्रेकिंग न्यूज़महाराजगंजराजनीति

मुलायम सिंह यादव की पुण्यतिथि पर कांग्रेसियों ने दी श्रद्धांजली।

 

स्वाभिमान जागरण संवाददाता, पुरन्दरपुर, महराजगंज ।

धरतीपुत्र, पद्म भूषण सम्मानित, पूर्व रक्षा मंत्री एवं उत्तर प्रदेश के तीन बार मुख्यमंत्री रहे स्वर्गीय मुलायम सिंह यादव की पुण्यतिथि पर मंगलवार को कांग्रेस जिला अध्यक्ष विजय सिंह एडवोकेट के कैंप कार्यालय आनंद नगर में एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया।इस अवसर पर कांग्रेस जिलाध्यक्ष विजय सिंह ने स्व. मुलायम सिंह यादव को याद करते हुए कहा कि वे एक साधारण परिवार से निकलकर जनता की पीड़ा को समझते हुए किसानों, दलितों, मजदूरों, छात्रों और युवाओं के हक़ में संघर्ष करते हुए राजनीति के शिखर तक पहुंचे। उन्होंने कहा कि मौजूदा पीढ़ी को उनके संघर्ष से प्रेरणा लेकर आगे बढ़ना चाहिए।पूर्व प्रदेश महासचिव त्रिभुवन मिश्र और लोकतंत्र सेनानी जयप्रकाश लाल तथा राधेश्याम ने भी कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि आज की राजनीति में मुलायम सिंह यादव जैसे जननेता के आदर्शो और संघर्षशील जीवन से सीख लेने की आवश्यकता है। आयोजित कार्यक्रम में डॉ. राम नारायण चौरसिया, चंदन तिवारी, दशरथ चौधरी, अंबिका, मनोज यादव, प्रदीप यादव व मनोज चौरसिया, सहित अन्य कांग्रेसी कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

DSJ0081

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!