संस्थापक स्व. शम्भूनाथ वर्मा को दी गई श्रद्धांजलि।

स्वाभिमान जागरण संवाददाता, समरधीरा, महराजगंज ।
उत्तर प्रदेश एजुकेशनल मिनिस्ट्रियल एसोसिएशन (उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षणेत्तर संघ) के स्थापना दिवस के अवसर पर मंगलवार को जिले भर में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार शर्मा के निर्देशानुसार, जनपद में स्थित सेठ आनंदराम जैपुरिया इण्टर कॉलेज, आनन्दनगर में आयोजित मुख्य कार्यक्रम में संघ के संस्थापक स्वर्गीय शम्भूनाथ वर्मा जी को श्रद्धापूर्वक याद किया गया।कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे जिलाध्यक्ष शैलेन्द्र पाठक ने स्व. वर्मा के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने कहा कि स्व. शम्भूनाथ वर्मा ने शिक्षणेत्तर कर्मचारियों के हितों की रक्षा हेतु जिस संगठनात्मक यात्रा की शुरुआत की थी, वह आज एक मजबूत स्वरूप में हमारे सामने है। आयोजित कार्यक्रम जिलामंत्री नागेन्द्र शर्मा, जिला कोषाध्यक्ष मृदुल चतुर्वेदी, जिला उपाध्यक्ष अशफाक अहमद खॉ, संरक्षक कुल भास्कर कन्नौजिया, यशवंत यादव, राजीव गुप्ता एवं अशोक यादव सहित अन्य लोगों ने उन्हें याद कर श्रद्धांजलि अर्पित किया और उन लोगों ने कहा कि आज जो सुविधाएँ शिक्षणेत्तर कर्मचारियों को मिल रही हैं, वह उन्हीं के द्वारा रखी गई मजबूत नींव का परिणाम है। इस दौरान हरिओम विमल, विनोद, रवीन्द्र, विजय, रमाकृष्ण, कालिन्दी, शमीमा, शरद पाण्डेय समेत कई सदस्यगण उपस्थित रहे।



