भारत नेपाल बॉर्डर पर शराब तस्करी को लेकर पुलिस सख्त।
एक तस्कर एवं 120 पीस नेपाली शराब बरामद।द

स्वाभिमान जागरण संवाददाता महराजगंज।
महराजगंज के निचलौल इलाके में पुलिस ने गुरुवार देर रात एक बड़ी कार्रवाई करते हुए नेपाल से तस्करी कर लाई जा रही नेपाली शराब की बड़ी खेप पकड़ ली, इस दौरान पुलिस ने एक तस्कर को मौके से गिरफ्तार किया और 120 शीशी ‘किसमिस शौंफ़’ नामक ब्रांड की नेपाली शराब बरामद की।
सूचना मिली थी कि एक युवक नेपाल से अवैध रूप से शराब लेकर बार्डर पार करने वाला है। पुलिस ने तुरंत एक्शन लेते हुए सीमा पिलर संख्या 500 के पास, लाइन टोला बहुआर के निकट छापेमारी की। छापेमारी में तस्कर आशीष यादव (26 वर्ष), पुत्र मुन्नी लाल, निवासी लाइन टोला बहुआर, थाना निचलौल को गिरफ्तार किया गया।
बरामद शराब को मौके पर सील कर लिया गया है और आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम की धारा 60/63 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।
पुलिस अधिकारियों के अनुसार शराब तस्करी को लेकर पुलिस सख्त निगरानी कर रही है। उन्होंने कहा कि इस तरह के अभियान आगे भी जारी रहेंगे।



