मिशन शक्ति नारी सुरक्षा अभियान 5.0 के तहत मिश्रौलिया में एक दिवसीय चौपाल कार्यक्रम आयोजित।

स्वाभिमान जागरण संवाददाता बृजमनगंज महाराजगंज।
आज मिशन शक्ति अभियान 5.0 के अंतर्गत उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा मार्गदर्शन में महिला सुरक्षा सम्मान ,स्वावलंबन तथा बच्चों की सुरक्षा सशक्तिकरण व सम्मान के उद्देश्यों के साथ ग्राम सभा मिश्रौलिया में आज चौपाल का कार्यक्रम आयोजित कर थाने की स्थानीय मिशन शक्ति टीम, एंटी रोमियो टीम, साइबर क्राइम टीम द्वारा संयुक्त रूप से मिशन शक्ति फेज 5.0के तहत बालिकाओं ,महिलाओं को विभिन्न अपराध जैसे गुड टच, बैड टच और साइबर अपराध से संबंधित जानकारी दी गई तथा माननीय मुख्यमंत्री जी के द्वारा चलाई गई विभिन्न प्रकार की हेल्पलाइन नंबर 1090, 112 ,181 ,102, 108, 1930 तथा 1098 आज के बारे में जानकारी दी गई साथ ही महिला संबंधी कल्याणकारी योजनाओं ,मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, स्वयं सहायता समूह, महिला समृद्धि योजनाआदि के बारे में विशेष जानकारी अवगत कराते हुए लोगों को जागरूक किया गया।
इस अवसर पर ग्राम पंचायत अधिकारी सर्वजीत गुप्ता, ग्राम प्रधान प्रतिनिधि सतरजीत लोधी, उप निरीक्षक प्रिया वर्मा ,उप निरीक्षक अर्चना यादव, हेड कांस्टेबल राजेश कुमार, हेड कांस्टेबल लाल बहादुर सिंह, राजेश कुमार मौर्य ,कुलदीप यादव एवं सैकड़ो ग्रामवासी उपस्थित रहे।



