नवजीवन मिशन स्कूल में ए.आई. एवं रोबोटिक्स लैब का भव्य उद्घाटन।
विद्यार्थियों में नवाचार व तकनीकी रचनात्मकता को मिलेगा नया आयाम।

स्वाभिमान जागरण संवाददाता, समरधीरा, महराजगंज
नवजीवन मिशन स्कूल आनन्दनगर में शनिवार को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (A.I.) एवं रोबोटिक्स को एक नवीन शैक्षणिक अध्याय के रूप में शामिल करते हुए इसका औपचारिक उद्घाटन आयोजित किया गया। मुख्य अतिथि प्रोफेसर पी. सी. सैम कुट्टी रहें। उन्होंने कहा कि भविष्य की ओर एक रचनात्मक कदम इस विद्यालय ने इस पहल के माध्यम से छात्रों के लिए एक ए.आई. और रोबोटिक्स लैब की स्थापना जरूरी होती हैं, जो न केवल तकनीकी कौशल का प्रशिक्षण देगा,बल्कि रचनात्मक सोच एवं समस्या का समाधान हो और नेतृत्व में महत्वपूर्ण क्षमताओं का भी विकास करेगा।कैण्टन प्रसिल्ला सैम ने बताया कि इस लैब में छात्र सीख रहे हैं कि रोबोट कैसे बनाए जाते हैं,सेंसर और कंट्रोलर के माध्यम से मशीनों को किस प्रकार प्रोग्राम किया जा सकता है और रोबोटिक्स का व्यवहार परिवेश के अनुसार कैसे नियंत्रित किया जा सकता है। 3डी प्रिंटिंग से नवाचार को मिलेगा नया आयाम
छात्रों को 3डी डिजाइन और प्रिंटिंग का भी प्रशिक्षण दिया जा रहा है, जिससे वे अपने स्वयं के यांत्रिक पुर्जे तैयार कर सकें और सर्किट, गति, और यांत्रिकी की बारीकियों को गहराई से समझ सकें। इसके माध्यम से वे यह भी सीखते हैं कि इन तकनीकों का उपयोग स्मार्ट घरों, ऑटोमेटिक वाहनों, स्वास्थ्य सेवाओं, और उद्योगों में किस प्रकार किया जाता है।ए.आई. से आत्मनिर्भरता की ओर यह पहल छात्रों को न केवल तकनीकी दक्षता प्रदान कर रही है, बल्कि उन्हें आत्मनिर्भर और नवाचार शील नागरिक बनने की दिशा में भी प्रेरित कर रही है। ए.आई. लैब एक ऐसा मंच बन चुकी है जहाँ विद्यार्थी भविष्य का निर्माण अपने हाथों से करना सीख रहे हैं।इस दौरान आशीष सैम (सॉफ्टवेयर इंजीनियर), प्रधानाचार्या साजी लुईस व उनकी पत्नी श्यामली सहित विद्यालय के शिक्षकगण अभिभावकगण एवं छात्र-छात्राएं भी उपस्थित रहे।



