उत्तर प्रदेशब्रेकिंग न्यूज़महाराजगंज
थाना समाधान दिवस में डीएम-एसपी ने सुनी फरियाद, आवश्यक दिए निर्देश।

स्वाभिमान जागरण संवाददाता, महराजगंज ।
डीएम ,एसपी ने सुनी फरियादियों की फरियाद दिए आवश्यक दिशा निर्देश। शनिवार को आयोजित थाना समाधान दिवस में फरेंदा कोतवाली पहुंचे डीएम संतोष कुमार शर्मा व एसपी सोमेन्द्र मीणा ने फरियादियों की समस्याएं सुनीं। इस दौरान विभिन्न फरियादियों द्वारा कुल तीन मामले लाए गए, जिनमें पुलिस व राजस्व विभाग ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मौके पर ही निस्तारण कर दिया। अधिकारियों ने संबंधित विभागों को आवश्यक निर्देश भी दिए ,कि फरियादियों की शिकायत पर त्वरित कार्रवाई की जाए, जिससे शिकायतकर्ताओं को न्याय मिल सकें।इस दौरान फरेंदा कोतवाल प्रशांत कुमार पाठक सहित तमाम लोग रहे।



