LIVE TVअपराधदेवरियाब्रेकिंग न्यूज़

देवरिया की “बंटी बबली” गुठनी में धराई

बिहार बार्डर के क्षेत्र में शराब तस्करी जोरों पर

स्वाभिमान जागरण संवाददाता देवरिया।

एक बार फिर देवरिया पुलिस की कड़ी व्यवस्था को धता बता कर देसी शराब की खेप बिहार पहुंच गयी। हालाँकि बिहार की गुठनी पुलिस ने शराब की खेप तो पकड़ लिया लेकिन तस्कर मौके से फरार हो गया।

गुठनी पुलिस की इस कार्रवाई में चार पहिया वाहन से 738 लीटर देशी शराब बरामद हुई। यह बंटी बबली ब्रांड की शराब है। थानाध्यक्ष गुठनी मनीष कुमार ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि टेकनिया गांव के रास्ते से यूपी से एक वाहन में भारी मात्रा में देशी शराब लाई जा रही है। सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने देर रात वाहन जांच अभियान चलाया। इसी दौरान एक संदिग्ध चार पहिया वाहन को रोकने का प्रयास किया गया, लेकिन चालक गाड़ी छोड़कर भाग निकला। वाहन की तलाशी लेने पर उसमें देशी शराब के जार और कार्टन से भरे दर्जनों बोरे बरामद किए गए। पुलिस ने वाहन को जब्त कर थाना परिसर में लाया है। थानाध्यक्ष ने बताया कि फरार शराब तस्कर की पहचान के लिये उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी तेज कर दी गई है। उन्होंने कहा कि थाना क्षेत्र में अवैध शराब तस्करी के खिलाफ अभियान लगातार जारी रहेगा। शराबबंदी कानून का सख्ती से पालन कराया जाएगा और ऐसे अवैध कारोबार में शामिल किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा। पुलिस लगातार गश्त और निगरानी बढ़ा दी है ताकि इस तरह के गैरकानूनी कारोबार पर पूर्ण अंकुश लगाया जा सके।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!