LIVE TVअपराधउत्तर प्रदेशबिहारब्रेकिंग न्यूज़राज्य

थानेदार की चल रही थी पार्टी, पहुँच गये डीआईजी

वसूलीबाज थानध्यक्ष सस्पेंड

स्वाभिमान जागरण संवाददाता

देवरिया। जिले के बार्डर से सटे गुठनी थानाध्यक्ष पर आख़िरकार गाज गिर ही गयी। गुठनी थाना क्षेत्र के सिरकलपुर निवासी मटु तिवारी द्वारा एडीजी लॉ एंड ऑर्डर को लिखित शिकायत डी गयी थी कि गुठनी थानाध्यक्ष प्राइवेट लोगों को साथ में रखकर सिरकलपुर चेक पोस्ट पर सड़क से गुजरने वाले वाहनों से वसूली कराते हैं। सारण रेंज के डीआइजी ने गुठनी थाने का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के समय थाने में ही पार्टी चल रही थी। डीआइजी ने अपने जांच रिपोर्ट में भी स्पष्ट लिखा है कि थाने में निरीक्षण के दौरान 20 से 25 लोग मौजूद थे, जिनसे पूछताछ करने पर वे थाने में मौजूदगी का कारण नहीं बता पाये, वहीं निरीक्षण के क्रम में रात्रि संतरी भी गायब मिला. उन्होंने आच के क्रम में भी डीआइजी द्वारा तीनों आरोपितों का कॉल डिटेल थानाध्यक्ष के प्राइवेट मोबाइल नंबर का सीडीआर निकाला गया तो तीनों लोगों को संलिप्त पाया गया, जिसमें थानाध्यक्ष दोषी पाये गये, उसके बाद डीआइजी ने उन्हें निलंबित कर दिया। थानाध्यक्ष रणधीर कुमार अवैध वसूली, पशु तस्करों से साथ रखना, अपराधियों को संरक्षण देना, शराब बरामदगी में कोई दिलचस्पी नहीं दिखाने के दोषी बताये जा रहे हैं। अब इन सभी मामलों कि जांच होंगी।

 

 

 

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!