नगर अध्यक्ष और रामलीला कमेटी के अध्यक्ष दोनों ने रामलीला मेले की तैयारियों का लिया जायजा ।

स्वाभिमान जागरण संवाददाता बृजमनगंज महराजगंज।
नगर अध्यक्ष राकेश जयसवाल और रामलीला कमेटी के अध्यक्ष रामकुमार कसौधन ने मैदान का निरीक्षण किया जहां रामलीला होनी है। इस दौरान उन्होंने मेले की तैयारियों का जायजा लिया और मेले में सफाई कार्य को दुरुस्त करने के लिए सफाई कर्मियों को निर्देश दिए।
नगर अध्यक्ष राकेश जयसवाल ने रामलीला मैदान में जाकर व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया और अधिकारियों से मेले के आयोजन को लेकर चर्चा की। रामलीला मेला हमारे सांस्कृतिक एवं धार्मिक आयोजनों की व्यवस्था का प्रतीक है। बृजमनगंज की रामलीला सैकड़ों वर्षों से भव्य रूप से सम्पन्न हो रही है। कमेटी के अध्यक्ष रामकुमार कसौधन ने बताया कि मेले में आने वाले दर्शकों के लिए बेहतर व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जा रही हैं। उन्होंने कहा कि इस बार का मेले का आयोजन पहले से भी बेहतर होगा ऐसा प्रयास हो रहा है। इस दौरान नगर के सभासद झीनक विश्वकर्मा, मुन्नू दुबे, मटेलू जायसवाल सहित कई व्यवसाई जन व रामलीला कमेटी के सदस्य मौजूद रहे।



